आज बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल, कामकाज रहेगा ठप

bank-strike

नई दिल्ली : आज के इस दौर में आप घर बैठे अपने लिए खरीदारी भी कर सकते हैं और अपना मनपसंद खाना भी घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं। बस अपने मोबाइल और इंटरनेट की मदद से ये संभव है। कई ऐसे काम हैं जो अब ऑनलाइन हो जाते हैं। इन्हीं में से एक काम हैं बैंकिंग से जुड़ा हुआ।

वैसे तो अब भी बैंकिंग से जुड़े अधिकतर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं, लेकिन कुछ काम अब भी ऐसे हैं जिनके लिए हमें कई बार बैंक ही जाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप आज यानी 27 जनवरी 2026 को किसी काम से बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको पहले ये चेक कर लेना चाहिए कि कहीं आपके बैंक की ब्रांच बंद तो नहीं है।

क्या आज बैंक बंद हैं या खुले हैं :
आज 27 जनवरी को देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे
आरबीआई ने बैंकों की किसी तरह की छुट्टी घोषित नहीं की है
बैंक यूनियनों ने आज के दिन राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है जिसकी वजह से देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे

कौन-कौन से बैंक रह सकते हैं बंद :
देशभर के सभी प्रमुख सरकारी बैंक शामिल हैं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया
केनरा बैंक और इंडियन बैंक समेत कई अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इसमें शामिल हैं

क्यों हो रही है हड़ताल :
सप्ताह में 5 दिन काम और 2 दिन की छुट्टी रहे
इस मांग को लेकर बैंक यूनियनों ने हड़ताल की है
मौजूदा समय में बैंकों को सप्ताह में 6 दिन काम करना पड़ता है और रविवार की छुट्टी मिलती है। हालांकि, दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहती है

क्या ऑनलाइन सेवाएं भी रहेंगी ठप्प : ऑनलाइन सेवाएं पहले की तरह ही चलती रहेगी
यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप आसानी से ऑनलाइन लेन-देन कर सकेंगे
एटीएम भी रोजाना की तरह चालू रहेंगे