INDvsNZ : न्यूजीलैंड ने भारत को चौथे टी20 मुकाबले में 50 रन से हराया, सैंटनर को मिले तीन विकेट

Ind-vs-NZ-4th-T20-NZ-Won

विशाखापट्टनम : न्यूजीलैंड ने भारत को चौथे टी20 मुकाबले में 50 रन से हरा दिया। मौजूदा सीरीज में यह मेहमानों की पहली जीत है। बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई।  इस मुकाबले के बाद अब यह सीरीज 3-1 पर पहुंच गई है।

न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीता चौथा टी20 : न्यूजीलैंड ने भारत को चौथे टी20 मुकाबले में 50 रन से हरा दिया। मौजूदा सीरीज में यह मेहमानों की पहली जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को शुरुआती तीनों मुकाबलों में मात देकर सीरीज अपने नाम की। बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने टिम सीफर्ट की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। उनके लिए शिवम दुबे ने 65 रनों की दमदार पारी खेली। इस मुकाबले के बाद अब यह सीरीज 3-1 पर पहुंच गई है।

न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा 216 रन का लक्ष्य : न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 216 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने टिम सीफर्ट की 62 रनों की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने एक-एक सफलता अपने नाम की।

भारत ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी : भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। ईशान किशन को आराम मिला है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। वहीं, अक्षर पटेल अभी चोट से उबर रहे हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि काइल जैमीसन की जगह जैक फोल्क्स आज के मुकाबले में खेलते नजर आएंगे।

भारत : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड : टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैक फोल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।