नई दिल्ली : कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिली है. धमकी मिलने की जानकारी लगते ही फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया. इसके बाद अहमदाबाद में ही इमरजेंसी लैंडिंग की गई. धमकी की जानकारी टिशू पेपर पर लिखे एक नोट पर मिली. इसमें फ्लाइट को हाईजैक कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
फ्लाइट में सवार सभी 180 यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की जा रही है. अभी तक यात्रियों के पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. फिलहाल पूरे विमान की जांच भी की जा रही है. ऐसे में ये भी तय है कि यात्रियों को दिल्ली पहुंचने में अभी और समय लग सकता है.
टिशू पेपर पर मिली थी धमकी : देशभर में आए दिन इस तरह के मामले सामने आते ही रहते हैं, जब विमान या फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जाती है. इसी कड़ी में शुक्रवार को इंडिगो की फ्लाइट को भी हाईजैक कर उड़ाने की धमकी मिली. फ्लाइट में एक टिश्यू पेपर पर बम की धमकी और विमान हाईजैक की जानकारी लिखी थी. टिशू पेपर मिलने के बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की.
धमकी की जानकारी मिलने के बाद, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अलर्ट किया और विमान को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया. लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों और एयरपोर्ट स्टाफ ने विमान की अच्छी तरह से तलाशी ली. एक एयरपोर्ट अधिकारी ने कहा कि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. फाइनल मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट उड़ान भर सकती है.
इससे पहले भी कुछ दिन पहले ही इंडिगो के विमान में बम की सूचना मिली थी. यह जानकारी भी टिशू पर मिली थी. उस समय विमान की लैंडिंग लखनऊ में कराई गई थी.
