झारखंड : लातेहार में NTPC कार्यों के विरोध में उतरे ग्रामीण, गांव में मशीनें पहुंचते ही बढ़ा तनाव; पहुंची पुलिस

Latehar-Vilagers-vs-NTPC-Project

लातेहार : झारखंड में लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत एटे गांव में उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एनटीपीसी कंपनी के कर्मी जेसीबी मशीन और कंटेनर सहित अन्य सामग्री लेकर गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह गतिविधियां ग्राम सभा की अनुमति के बिना की जा रही थीं, जिसके विरोध में बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।

ग्रामसभा की सहमति को बताया अनिवार्य : ग्रामीणों का कहना है कि बिना ग्राम सभा की अनुमति के गांव में मशीनें और कंटेनर लाकर रखना नियमों और कानून का उल्लंघन है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक ग्राम सभा से लिखित स्वीकृति नहीं ली जाती, तब तक गांव में किसी भी प्रकार का कार्य या सामग्री उतारने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी जबरन काम शुरू करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस पहुंची, स्थिति को किया नियंत्रित : स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों और कंपनी प्रतिनिधियों से बातचीत कर माहौल को शांत करने का प्रयास किया। समझाइश के बाद कंपनी की गाड़ी को वापस लौटना पड़ा, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश कुछ हद तक कम हुआ।

भूमि अधिग्रहण को लेकर पहले से नाराजगी : बताया गया कि एनटीपीसी द्वारा बनहरदी कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर वे पहले भी जिला और प्रखंड प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है, जिससे असंतोष बढ़ता गया है।

ग्राम प्रधान का स्पष्ट रुख : ग्राम प्रधान रॉबिन उरांव ने कहा कि ग्राम सभा की स्वीकृति के बिना गांव में किसी भी तरह का कार्य नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने चंदवा थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर मांग की है कि ग्राम सभा के निर्णय का सम्मान करते हुए एनटीपीसी को बिना अनुमति कार्य करने से रोका जाए। फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रण में है।