रांची : झारखंड में मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की फोटो की गुणवत्ता सुधारने को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ब्लर या कम गुणवत्ता वाली फोटो से जुड़े सभी मामलों का निष्पादन 4 फरवरी तक हर हाल में पूरा किया जाए।
समीक्षा बैठक में हुई विस्तृत चर्चा : शुक्रवार को निर्वाचन सदन से आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस विषय पर सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं की स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता वाली फोटो बीएलओ एप के माध्यम से लेकर एप में अपलोड करना सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची में मौजूद फोटो संबंधी त्रुटियों को दूर किया जा सके।
बीएलओ और मतदाताओं की पारस्परिक जानकारी पर जोर : के. रवि कुमार ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं को अपने बीएलओ की जानकारी होनी चाहिए। इसी तरह हर बीएलओ को अपने मतदान केंद्र क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदाताओं की पूरी जानकारी रखना अनिवार्य है। इससे मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान संभव हो सकेगा।
ECINET प्लेटफॉर्म की सुविधा के प्रभावी उपयोग के निर्देश : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ECINET प्लेटफॉर्म के माध्यम से “बुक ए कॉल विद योर बीएलओ” की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा के जरिए मतदाता सीधे अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि इस माध्यम से प्राप्त सभी शिकायतों और अनुरोधों का समयबद्ध निष्पादन किया जाए और बीएलओ कॉल बैक सुविधा का उपयोग कर मतदाताओं की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण) देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।
चुनावी पारदर्शिता को लेकर चेतावनी : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची की शुद्धता और फोटो की गुणवत्ता चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
