धनबाद : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत वनस्थली कॉलोनी से पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि वनस्थली कॉलोनी के सुखधाम रेजीडेंसी के फ्लैट नंबर 401 में कुछ लोग ठहरे हुए हैं। जिसमें थाना एवं साइबर थाना की संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी दल का गठन किया गया।
विशेष टीम विशेष छापेमारी टीम ने वनस्थली कॉलोनी के सुखधाम रेजीडेंसी से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 9 मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पासबुक, डायरी, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत सामान भी बरामद किया गया है।
पूछताछ करने में पता चला कि किसी व्यक्ति को पुलिस अधिकारी या कस्टम अधिकारी बात कर उनके बेटे को रेप या किसी अन्य केस में फसाने की बात बोलकर उसे डरा कर ऑनलाइन पैसा भेजने हेतु मजदूर करता है तथा गेम खेलने के नाम पर ग्राहक को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर और ऑनलाइन जॉब का प्रॉब्लम ऑनलाइन ठगी किया जाता था।
बरामद सामग्री : 9 एंड्राइड मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, तीन पैन कार्ड, तीन आधार कार्ड, छह पासबुक, एक चेक बुक, पांच डायरी, एक कॉपी बरामद की गई है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)