मलप्पुरम : केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया। वीना की गाड़ी मल्लपुरम जिले के मंजेरी के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। दरअसल, वह वे भूस्खलन प्रभावित जिले वायनाड जा रही थीं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज मंजेरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘ वीना जॉर्ज को सड़क दुर्घटना में मामूली चोटें आई है और उनका इलाज मंजेरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
इस समय केरल के हालात बिल्कुल ठीक नहीं है। भारी बारिश के कारण वायनाड में सोमवार देर रात 4 अलग-अलग जगहों पर भुस्खलन आया। अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है और सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने 31 जुलाई के लिए केरल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने वायनाड समेत 5 जिलों मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड कन्नूर और कासरगोड जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।