नई दिल्ली : मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने एक बड़ा एलान किया है। WhatsApp ने काफी पहले दिल्ली मेट्रो के टिकट बुकिंग की सुविधा दी थी, लेकिन कार्ड के रिचार्ज के लिए अभी भी किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर निर्भर रहना होता था। अब WhatsApp ने मेट्रो कार्ड रिचार्ज की भी सुविधा दे दी है।
WhatsApp के यूजर्स अब दिल्ली मेट्रो के कार्ड को व्हाट्सएप से ही रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए एक चैटबॉट सर्विस नंबर जारी किया गया है जो कि +91-9650855800 है। यह चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
अपने मेट्रो कार्ड को रिचार्ज करने के लिए आपको इस नंबर पर हाय लिखकर भेजना होगा। उसके बाद कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से कार्ड रिचार्ज के ऑप्शन को चुनना होगा। उसके बाद आप कार्ड रिचार्ज कर पाएंगे। पेमेंट के लिए आपको यूपीएआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड जैसे कई सारे ऑप्शन मिलेंगे।
WhatsApp का यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर काम करेगा। यह सर्विस दिल्ली, गुरुग्राम और रैपिड मेट्रो सभी के लिए है। बता दें कि पिछले साल WhatsApp ने दिल्ली मेट्रो के लिए व्हाट्सएप पर QR टिकटिंग सिस्टम लॉन्च किया था जो कि काफी हिट रहा।