रांची : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में एसएसपी कार्यालय में बैठक शुरू हो गयी. बैठक समाहरणालय भवन में चल रही है. इसमें आईजी, डीआईजी, एसएसपी, डीएसपी समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. बैठक में जाने से पूर्व उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि हम अनुपम कच्छप हत्याकांड की जांच कर रहे हैं. दोषी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि रांची में रहना है तो कार्यशैली सुधारें.
रांची के पुलिस अधिकारियों की शनिवार को बैठक हो रही है. जिसकी अध्यक्षता राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता खुद कर रहे हैं. लेकिन बैठक में जाने से पूर्व उन्होंने रिम्स पहुंचकर अनुपम कच्छप के परिजनों से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया. इसके अलावा उन्होंने वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ली और कार्रवाई तेज करने का आदेश दिया.