श्रावणी मेला : सुल्तानगंज-देवघर रास्ते में कांवड़िया की मौत, हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर गयी जान

Devghar-kanwariya-death

रांची : श्रावणी मेला 2024 में रोजाना बड़ी तादाद में शिवभक्त सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगाजल लेकर बाबाधाम देवघर जा रहे हैं. इनमें पैदल और वाहनों से भी चलने वाले कांवड़िया शामिल हैं. सुल्तानगंज से कच्ची कांवड़िया पथ पर शिवभक्त पैदल यात्रा करते हैं जबकि ठीक इसी रास्ते के बगल से गुजर रही मुख्य सड़क से वाहनों में सवार होकर कांवड़िए जाते हैं. इन दिनों कई कांवड़िए हादसे का भी शिकार हुए हैं. ताजा घटना सीतामढ़ी के एक कांवड़िए के साथ घटी जिसकी मौत करंट लगने से हो गयी. करंट से कांवड़िए की मौत की यह दूसरी घटना है. पूर्व में भी एक कांवड़िया करंट की चपेट में आकर जान गंवा चुका है.

सुलतानगंज से बाबाधाम देवघर बस से जा रहे एक कांवरिया की मौत करंट लगने से हो गयी. बाथ थाना क्षेत्र के धांधी बेलारी शंभुगंज रोड में कांवरिया बस बिजली तार के नीचे लगा कर रखा था. त्रिपाल खोल कर बस पर रखे खाना बनाने का सामान उतार रहा कांवड़िया किसी तरह ऊपर दौर रहे हाईवोल्टेज करंट वाले तार से संपर्क में आ गया. जिसके झटका से वह बस से नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद उनके साथ चल रहे सहयोगी कांवड़िया उन्हें अस्थायी स्वास्थ्य शिविर ले गये, जहां से रेफरल अस्पताल सुलतानगंज भेज दिया गया. रेफरल अस्पताल में डॉक्टर ने जख्मी कांवरिया को मृत घोषित कर दिया.

मृतक कांवड़िया की पहचान सीतामढ़ी के महेश राय (55) के रूप में हुई है. उनके साथ आये कांवड़िया ने अस्पताल से घर ले जाने की बात कही और एंबुलेंस से शव लेकर चले गये. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि थाना को कोई सूचना नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *