दिल्ली-NCR में कई जगह सड़क धंसी, सड़कों पर जलभराव और जाम से लोग बेहाल

Delhi-Traffic

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। प्रमुख सड़कों से लेकर रिहायशी इलाकों में पानी जमा होने से लोग परेशान हो गए। रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से कही जाम तो नहीं लगा, लेकिन वाहनों की रफ्तार जरूर धीमी हो गई।

गोयला डेरी इलाके में सड़क के धंसने से लोग परेशान हुए। लोगों के वाहन इसमें फंस गए। स्थानीय लोगों ने मदद कर वाहनों को निकलवाया। मध्य दिल्ली की बाद पुरानी दिल्ली के इलाकों बल्लीमारान, दिल्ली गेट, दरियागंज, जामा मस्जिद, सदर बाजार, मटियामहल में जलभराव से लोग परेशान हुए। मुख्य सड़कों पर ज्यादा पानी नहीं था, लेकिन रिहायशी इलाकों में जलभराव होने की वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई।

पूर्वी दिल्ली में रुक-रुककर हुई बारिश से यमुनापार की प्रमुख सड़कों से लेकर गलियों तक जलभराव हो गया। पांडव नगर अंडरपास, मंडावली, एनएच-नौ की सर्विस रोड, झिलमिल अंडरपास, मयूर विहार फेज-तीन के इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं। वहीं सबोली, मंडोली, सभापुर, श्रीराम कालोनी की गलियों में भी पानी भर गया। रविवार का दिन होने के कारण सड़कों पर जाम जैसी स्थिति नहीं रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *