Video : हिमालय की चोटी से स्की-बेस जंप कर 18,753 फीट नीचे आया ब्रिटिश शख्स

Joshua-Bregmen

नई दिल्ली : एक ब्रिटिश एडवेंचरर ने हिमालय में 18,753 फुट चट्टान से स्कीइंग करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। 34 वर्षीय जोशुआ ब्रेगमेन ने 5,716 मीटर ऊंचाई से छलांग लगाकर पैराशूट के जरिए जमीन पर उतरकर दुनिया की सबसे अधिक ऊंचाई वाली स्की जंप पूरी की। उन्होंने फ्रांसीसी मैथियास जिराउड के 4,359 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। गिनीज रिकॉर्ड में स्की जंपिंग को एक ऐसा खेल माना जाता है, जिसमें जिसमें स्कींइंग और बेस जंपिंग जुड़े होते हैं।

ब्रेगमेन ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए दो सप्ताह से तैयारी की। उनकी तैयारी में हाइकिंग, स्कीइंग, अत्यधिक ऊंचाई पर कैंपिंग इत्यादि शामिल था। बता दें कि यह चुनौती नेपाल में मानव तस्करी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी। नेपाल में हर साल हजारों की संख्या में बच्चों की तस्करी होती है। जोशुआ अपने इस रिकॉर्ड के जरिए एक चैरिटी (दान) के लिए पैसे जुटाना चाहते थे।

जोशुआ ब्रेगमेन ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “हम सभी ने बहुत कड़ी मेहनत की। ऑक्सीजन की कमी, लगातार सिरदर्द और लगभग 6,000 मीटर की ऊंचाई पर सोने से हालत खराब हो गई। यह एवरेस्ट पर चढ़ने से भी कठिन था।” दो दिन बाद जोशुआ ने स्की करते हुए छलांग लगाई और मैथियास जिराउड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने कहा, “थकावट और ऑक्सीजन की कमी के कारण छलांग लगाने से पहले मैंने लंबी सांस ली, इससे उत्साह और भी बढ़ गया।”

बता दें कि उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए पूरा खर्च खुद ही उठाया था। उन्होंने अपने दोस्त से सेकेंड हैंड स्की उपकरण लेकर इस रिकॉर्ड को बनाया। मीडिया से बात करते हुए जोशुआ ने कहा कि कुछ कर दिखाने के लिए महंगी चीजों की नहीं बल्कि साहस की जरूरत होती है। उन्होंने आगे कहा कि वे इससे पूरी तरह से सहमत भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *