धनबाद : शहर के भूली बी ब्लॉक आम बगान क्वार्टर नं-334 निवासी 11वीं के छात्र हर्ष कुमार (16) ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. रक्षाबंधन को लेकर उसके माता-पिता व बहन हर्ष की नानी के घर गये थे.
हर्ष के पिता मनोज कुमार पासवान बीआइटी सिंदरी में पिऊन के पद पर कार्यरत हैं. बताया जाता है कि भूली डी ब्लॉक स्थित आदर्श माध्यमिक विद्यालय के छात्र हर्ष से मिलने उसका चचेरा भाई आया था. उसने देखा कि पंखे से दुपट्टे के सहारे हर्ष लटका हुआ था. उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया.
लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. लोग हर्ष को फंदे से उतारकर एसएनएमएमसीएच ले गये. यहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हर्ष के आत्महत्या करने की सूचना परिजनों को फोन से दे दी है. उसका शव अस्पताल के मर्चरी में रखा गया है. परिजनों के पहुंचने पर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. हर्ष तीन बहनों में इकलौता भाई था.