चतरा : अज्ञात चोरों ने शहर के तपेज इलाके में संचालित स्टेट बैंक तपेज शाखा में लगे एटीएम में देर रात धावा बोलकर मशीन को तोड़कर करीब 4 लाख रुपए की चोरी करने के बाद मशीन में आग लगा दी है. वहीं बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर बैंक कर्मचारियों से घटना की जानकारी ले रहे हैं और घटना की जांच में जुट गई है.
बता दें कि स्थानीय लोगों को एटीएम में लूट के बाद आग लगाने की घटना की जानकारी तब मिली जब अहले सुबह स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक करने निकले. लोग बैंक का अलार्म सुनकर जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एटीएम मशीन में आग लगा है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने ही घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस और बैंक कर्मियों को दी.
घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ संदीप सुमन,सर्किल इंस्पेक्टर पप्पू कुमार और सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए हैं. इस मौके पर फिंगरप्रिंट की टीम को भी बुलाया गया है जो मामले की हर बिंदु की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही एटीएम व बैंक में लगे सीसीटीवी को भी पुलिस खंगाल रही है.
हालांकि चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस इस पूरे मामले में बैंक कर्मियों और शाखा प्रबंधक से भी जानकारी ले रही है. साथ ही साथ बैंक कर्मी इस बात की तफ्तीश में भी जुटे हैं कि एटीएम से कितने पैसे की चोरी हुई है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी स्टेट बैंक के तपेज शाखा में लगे एटीएम को अपराधी अपना निशाना बन चुके हैं. उस दौरान अपराधियों ने एटीएम मशीन को तोड़कर पहले नगदी लूटने का प्रयास किया था. जब वह सफल नहीं हुए थे तब एटीएम मशीन को ही मौके से उखाड़ कर घसीटते हुए पिकअप गाड़ी में बांधकर जंगल की ओर ले गए थे. जंगल ले जाने के बाद मशीन को काटकर अपराधियों ने कैश लूटे थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने घटना के करीब चार दिन के बाद क्षतिग्रस्त एटीएम मशीन को गिद्धौर थाना क्षेत्र के जंगल से बरामद किया था.
एटीएम मशीन में तोड़फोड़ और चोरी की घटना के मामले में एसबीआई के अधिकारी और कई कर्मी भी संदेह के घेरे में हैं. पूर्व से अपराधियों के निशाने पर तपेज शाखा के एटीएम के रहने के बावजूद बैंक के द्वारा सुरक्षा का कोई व्यापक प्रबंध नहीं किए गए थे और ना ही पुलिस को ही सुरक्षा से संबंधित कोई सूचना बैंक के अधिकारियों के द्वारा उपलब्ध कराई गई थी. इसका नतीजा रहा कि बेखौफ चोरों ने आराम से पहले एटीएम तोड़कर नगदी लूट और बाद में आराम से आगजनी की घटना को अंजाम देकर मौके से चलते बने.
हालांकि इस पूरे मामले में जांच में जुटे पुलिस के कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. जांच अधिकारियों ने कहा है कि जांच के बाद ही घटना में सम्मिलित अपराधियों और चोरों के साथ-साथ घटना से संबंधित जानकारी दी जा सकती है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. पुलिस अधिकारियों ने आस्वस्त किया है कि जल्द ही घटना में संलिप्त चोरों और अपराधियों को दबोचते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.