पहले चरण में चौथे दिन 13 लोगों ने भरा पर्चा, अब तीन दिन नहीं होगा नामांकन

jammu-kashmir

जम्मू : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को 13 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। इनमें पूर्व मंत्री सकीना इट्टू, सरताज मदनी, महबूब बेग जैसे प्रत्याशी शामिल हैं। पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होना है।

पहले चरण की 24 सीटों पर शनिवार, रविवार व सोमवार को अवकाश के चलते नामांकन नहीं होगा। अब इन सीटों पर नामांकन के अंतिम दिन 27 तारीख को ही पर्चे भरे जा सकेंगे। इस चरण में दक्षिण कश्मीर की 16 और जम्मू विधानसभा की आठ सीटों पर मतदान होगा।

अधिकारियों ने बताया, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेकां नेता सकीना इटू ने कुलगाम जिले के दमहाल हंजीपोरा, पीडीपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद सरताज मदनी ने देवसर, पीडीपी महासचिव महबूब बेग ने अनंतनाग, अपनी पार्टी के अब्दुल मजीद पद्दर ने दमहाल हंजी पोरा, मोहम्मद अल्ताफ मीर ने पंपोर, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद लावे ने कुलगाम, निर्दलीय आसिफ नबी डार ने पुलवामा विधानसभा सीटों से नामांकन दाखिल किया।

जम्मू संभाग के डोडा विधानसभा क्षेत्र से ऑल एलायंस डेमोक्रेटिक पार्टी के तनवीर हुसैन ,भद्रवाह से निर्दलीय वरिंदर कुमार राजदान, भद्रवाह से ही जम्मू-कश्मीर ऑल एलाइंस डेमोक्रेटिक पार्टी के अशोक कुमार काचरू ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। डोडा वेस्ट से अब तक एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। उधर बनिहाल से पीडीपी के इम्तियाज अहमद शान व रामबन से निर्दलीय उम्मीदवार सुतीश कुमार ने नामांकन दाखिल किया।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें हमारे चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हर उम्मीदवार की सफलता की उम्मीद है। वह दमहाल हांजीपोरा से पूर्व मुख्यमंत्री सकीना इट्टू के नामांकन के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हमारी सूची हर हाल में 27 अगस्त तक आएगी।

उमर ने कहा,हमने अपना घोषणापत्र जनता के सामने रख दिया है। गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उमर ने कहा, काफी हद तक सहमति बन चुकी है। हम 90 में से अधिकतम सीटों पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं। कुछ सीटों पर हमारी बातचीत चल रही है। आगे भी बैठकें होंगी और हम बाकी सीटों पर भी समझौता करने की कोशिश करेंगे, ताकि अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकें।उमर ने कहा कि प्रत्याशियों की घोषणा की कोई जल्दी नहीं है। हमारे विधानसभा क्षेत्र प्रभारी पिछले दस साल से काम कर रहे हैं।

दमहाल हांजीपोरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 99,037 मतदाता पंजीकृत हैं, जिसे परिसीमन के बाद नूराबाद से बदलकर दमहल हांजीपोरा कर दिया गया था। 2014 के विधानसभा चुनाव में सकीना इट्टू पीडीपी उम्मीदवार अब्दुल मजीद पाडर से हार गईं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *