कीव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड दौरे के बाद यूक्रेन में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया। जिसे जेलेंस्की ने स्वीकार किया। पीएम मोदी ने 28 महीने से अधिक समय से चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष को रोकने के लिए बातचीत पर जोर दिया। उन्हाेंने रूस को भी शांति का संदेश दिया और कहा कि दोनों देशों को साथ बैठकर बातचीत से टकराव का हल निकालना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा पर व्हाइट हाउस ने कहा कि उसे लगता है कि यह मददगार हो सकती है। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा, अगर मोदी की यूक्रेन यात्रा राष्ट्रपति जेलेंस्की के न्यायपूर्ण शांति के दृष्टिकोण के अनुरूप संघर्ष को समाप्त करने में हमारी मदद कर सकती है, तो हमें लगता है कि यह मददगार होगा।