ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सचिवालय के पास रविवार रात नौ बजे के बाद छात्रों और अंसार सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच शांति बहाल करने के लिए हस्तक्षेप किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ढाका विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों के छात्र सचिवालय तक मार्च करने के लिए पहले राजू मेमोरियल स्कल्पचर पर इकट्ठा हुए, जिसके बाद वह अंसार सदस्यों से भिड़ने के लिए रवाना हुए। यह झड़प तब हुई जब ऐसी खबरें आईं कि अंसार सदस्यों के एक समूह ने अंतरिम सरकार में सलाहकार और छात्र आंदोलन के समन्वयक नाहिद इस्लाम को सचिवालय में समन्वयक सरजिस आलम, हसनत अब्दुल्ला और अन्य ने बंधक बना लिया है।
हसनत ने फेसबुक पोस्ट में अंसार के पूर्व महानिदेशक मेजर जनरल एकेएम अमीनुल हक को सचिवालय की नाकेबंदी के लिए दोषी ठहराया, जबकि अंसार के प्रदर्शनकारी सदस्यों की मांगें पूरी हो चुकी थीं। एकेएम अमीनुल हक पूर्व जल संसाधन उप मंत्री एकेएम इनामुल हक शमीम के बड़े भाई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, छात्र विरोधी समन्वयक हसनत ने सभी से ढाका विश्वविद्यालय में राजू मेमोरियल मूर्तिकला के सामने इकट्ठा होने का आग्रह किया। हसनत ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘सभी लोक राजू मेमोरिएल के पास आएं। निरंकुश ताकतें अंसार बल के माध्यम से वापसी करने की कोशिश कर रही हैं। उनकी मांगें पूरी होने के बाद भी हमें सचिवालय में बंद रखा गया।’