दिल्ली : सवारी से भरी डीटीसी बस में लगी आग, पीछे से आ रहे बाइक सवार ने ड्राइवर को दी जानकारी

dtdc-bus

नई दिल्ली : दिल्ली में सुबह-सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आज दिल्ली के जगतपुरी इलाके में सुबह के वक्त सवारी से भरी एक डीटीसी बस में आग लग गई। अहम बात तो ये है आग लगने की भनक बस ड्राइवर को भी नहीं लगी, उसे एक बाइक सवार ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद बस को रोक कर लोगों को उतारा गया। फिर देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

जगतपुरी इलाके में सुबह के वक्त सवारी से भरी एक इलेक्ट्रिक डीटीसी बस ने आग पकड़ लिया। आग लगने की भनक ड्राइवर को भी नहीं लग पाई वह फर्राटे से बस सड़कों पर दौड़ता रहा। इसकी जानकारी पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने दी, तब जाकर ड्राइवर को इसकी जानकारी हुई। उसके बाद उसने बस एक किनारे रोका और सभी सवारियों को उतारा। इसके थोड़ी देर बाद ही बस धूं-धूं कर जलने लगी। इस घटना से जगतपुरी, प्रीत विहार, पटपड़गंज इलाके में कई किलोमीटर का जाम लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *