जमशेदपुर : झारखंड के एक स्कूल में शिक्षक दिवस पर केक खाकर कई बच्चे बीमार पड़ गए. 4 की हालत गंभीर है. इन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. आईसीयू में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.
मामला सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा का है. कांड्रा के राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें केक भी मंगवाया गया था. समारोह के बाद केक का वितरण बच्चों के बीच किया गया. इस केक को खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.
इनमें से 4 बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया. एमजीएम अस्पताल में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. शिक्षक दिवस का केक खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ने लगे, तो पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई.