गिरिडीह : गिरिडीह रेड क्रॉस भवन में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक ब्लड बैंक भवन का शिलान्यास राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को किया. जहां उन्होंने गिरिडीह रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों की सराहना की. साथ ही उन्होंने ब्लड बैंक भवन के जल्द निर्माण की उम्मीद जताई है. इससे पहले राज्यपाल का स्वागत रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुलदस्ता देकर किया. जबकि सोसाइटी के चेयरमेन अरविंद कुमार ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसके बाद रेड क्रॉस परिवार की ओर से सचिव विवेश जालान ने राज्यपाल को एक मोमेंटो सौंपा.
इस मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने संबोधन में गिरिडीह रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों की सराहना की. साथ ही शीघ्र हीं ब्लड बैंक भवन के निर्माण की उम्मीद जताई ताकि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को मिल सके. कार्यक्रम का संचालन सचिव विवेश जालान ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन चेयरमैन अरविंद कुमार ने किया. अरविंद कुमार ने आधुनिक रक्त अधिकोष की जानकारी देते हुए कहा कि यह भवन तीन मंजिला होगा. ग्राउंड फ्लोर का हॉल वातानुकूलित रहेगा जहां रक्तदान शिविर भी लगाया जा सकेगा.
ब्लड बैंक भवन के पहले तल्ले में ब्लड बैंक व रेस्ट रूम समेत अन्य सुविधाएं होंगी. जबकि तीसरे मंजिल पर सेपरेशन यूनिट की व्यवस्था होगी, जहां से लोग जरूरत के अनुसार रेड सेल, प्लाज्मा व प्लेटलेट्स के साथ होल ब्लड भी ले सकेंगे. मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार, उप चेयरमैन चरणजीत सिंह सलूजा, उपसचिव निकिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, मदन लाल विश्वकर्मा, डॉ एस के डोकानिया, डॉ विकास लाल, प्रमोद कुमार, राकेश मोदी, विश्वनाथ स्वर्णकार, विकास खेतान, तमन्ना प्रवीण, संजय कुमार, विकास सिन्हा, मनीष गुप्ता, राजीव सिन्हा, मनोज अग्रवाल, अनिल चंद्रवंशी, विकास केडिया, डॉ बीके बनर्जी, डॉ रवि, रितेश सराक, दशरथ शर्मा समेत रेड क्रॉस के कई सदस्य उपस्थित थे.