धनबाद-NewsXpoz : कोयलांचल की गलियों व सड़कों पर इन दिनों नाबालिगों द्वारा धड़ल्ले से तेज रफ्तार में ई-रिक्शा (टोटो) का परिचालन किया जा रहा है। जो दुर्घटना का कारण बन रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले के कई इलाकों की संकरी और भीड़भाड़ वाली सड़कों तथा गलियों में नाबालिग व कम उम्र वाले लडकों द्वारा ई रिक्शा (टोटो) का परिचालन करते देखा जा सकता है। इनमें से कई चालक तेज आवाज में म्यूजिक सुनते हुए कायदे-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अनियंत्रित ढंग से ई रिक्शा (टोटो) चला रहे हैं।
जो सड़क पर चलने वाले राहगीरों और ई रिक्शा (टोटो) पर सवार यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे नाबालिक चालकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही समय-समय पर अभियान के माध्यम से जागरूक करने की भी आवश्यकता है।
लगातार हो रही दुर्घटनाएं : बीते दिनों बरमसिया-भूदा रोड पर एक नाबालिग यात्रियों से भरी ई-रिक्शा (टोटो) अनियंत्रित तरीके से चला रहा था। जिससे वह ई-रिक्शा (टोटो) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे उस पर सवार यात्रियों को चोटें आई। हालांकि उक्त घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ था। ऐसे दर्जनों उदाहरण है, जिसमें नाबालिग ई-रिक्शा (टोटो) चालकों की लापरवाही से दुर्घटना हुई है।
हालांकि ट्रैफिक विभाग समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई करती है। परंतु गलियों और लिंक रोड पर इन नाबालिगों के खिलाफ किसी प्रकार की सख्त कार्रवाई नहीं होती है। जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा लगातार बना रहता है।
NewsXpoz की टीम ने शहर के कुछ सड़कों व लिंक रोड का जायजा लिया तो बरमसिया-भूदा, मनईटांड़-पुराना बाजार, पाण्डरपला-पॉलिटेक्निक, वासेपुर-भूली जैसे मार्गों पर नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा (टोटो) का संचालन करते देखा गया।
ऐसा करना निसंदेह खतरनाक है… जरूरत है कि आम लोग और ट्रैफिक विभाग इन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करें। जिससे होने वाली दुर्घटनाओं को टाला जा सके।