ब्रिटेन : रेलवे स्टेशनों का सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क हैक

Wi-Fi-hack

नई दिल्ली : ब्रिटेन में बड़े साइबर अटैक की घटना सामने आई है, जिसमें हैकर्स ने 19 रेलवे स्टेशनों के Wi-Fi नेटवर्क को हैक कर लिया। ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस इस बड़े साइबर हमले की जांच कर रही है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक हैक हुए नेटवर्क को रिकवर नहीं किया जा सका है। यही नहीं, हैकर्स ने पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क हैक करने के बाद आतंकी हमले की चेतावनी भी दी है।

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन, मेनचेस्टर, बर्मिंघम समेत यूके के 19 रेलवे स्टेशनों के पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क को हैक कर लिया गया। जैसे ही पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों ने इसमें लॉग-इन किया तो उन्हें आतंकी हमलों को लेकर एक मैसेज मिला। मैसेज में अजीबोगरीब सिक्योरिटी वॉर्निंग और संदिग्ध पॉप-अप दिखाई देने लगे, जिसकी वजह से यात्री डर गए। अधिकारियों को इसकी सूचना मिलते ही वाई-फाई नेटवर्क को स्वीच ऑफ कर दिया गया और मामले की जांच की जाने लगी।

ब्रिटिश रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत तक पब्लिक Wi-Fi की सुविधा को फिर से बहाल की जाएगी। ब्रिटेन ही नहीं दुनिया के कई देशों में रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल्स और कम्युनिटी सेंटर जैसी जगहों पर फ्री पब्लिक Wi-Fi की सुविधा दी जाती है। भारत में भी हर बड़े रेलवे जंक्शन पर पब्लिक Wi-Fi की सुविधा Google और Rail Wire के जरिए दी जाती है। अगर, आप भी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *