मजबूती के साथ खुला घरेलू स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

sensex-fast-share

नई दिल्ली : घरेलू स्टॉक मार्केट ने मंगलवार को मजबूती के साथ कारोबार की ओपनिंग की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 288 अंक बढ़कर 84,585 पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 0.35% बढ़कर 25,899 पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने पर व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स 139 अंक बढ़कर 53,116 पर खुला। 

इसके अलावा, मंगलवार को निफ्टी 50 में टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एलएंडटी, विप्रो और इंफोसिस टॉप गेनर रहे, जबकि एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी और टाटा स्टील 1 अक्टूबर को निफ्टी 50 में टॉप लूजर शेयर के तौर पर उभरे।

30 सितंबर को शेयर बाजार में कोहराम मच गया था। बीएसई सेंसेक्स 1,272.07 अंक गिरकर 84,299.78 अंकों पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय बीएसई सेंसेक्स 1,314.71 अंकों की गिरावट के साथ 84,257.14 अंकों पर पहुंच गया था। इसी तरह, निफ्टी 50 भी 368.10 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 25,810.85 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *