नई दिल्ली : हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी और बीएसपी के बीच मुकाबला है. 1031 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
हरियाणा में दोपहर 12 बजे तक 29.7 प्रतिशत मतदान : हरियाणा में मतदान की गति धीमी है. दोपहर 12 बजे तक 29.7 प्रतिशत वोटिंग हुई है. फरीदाबाद में अब तक सबसे कम मतदान हुआ है. वहीं, कैथल में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है.
पंचकूला में – 28.7
अम्बाला – 32.6
यमुनानगर – 37.2
कुरुक्षेत्र – 30.2
कैथल – 37.4
करनाल – 28.8
पानीपत – 36.6
सोनीपत – 30.8
जींद – 33.6
फतेहाबाद – 30.0
सिरसा – 28.8
हिसार – 29.3
भिवानी – 33.6
चरखी दादरी – 30.4
रोहतक – 27.6
झज्जर – 26.2
महेन्दरगढ़ – 25.1
रेवाड़ी – 25.9
गुरुग्राम – 26.5
मेवात – 33.6
पलवल – 29.1
फरीदाबाद – 23.1
हर कोई भाजपा सरकार से नाखुश : झज्जर में पहलवान संगीता फोगाट ने कहा, “मैंने एक पहलवान और एक किसान की बेटी के रूप में वोट दिया है. हमने उस बदलाव के लिए वोट दिया है जो हम चाहते हैं. हर कोई भाजपा सरकार से नाखुश है और वे बदलाव चाहते हैं. कांग्रेस किसानों, पहलवानों और महिलाओं सभी के लिए अच्छा काम करेगी. मैं लोगों से अपील करना चाहूंगी कि वे अपने घरों से बाहर आएं और वोट दें.”
निजी आकांक्षा पार्टी अनुशासन से बड़ा नहीं : कैथल में कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “मैं लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील करता हूं. लोग भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद से दुखी हैं, किसान, युवा सब दुखी हैं, इसलिए यहां एक क्रांतिकारी बदलाव होगा. मैं सभी से अपना वोट डालने और एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की अपील करता हूं. आकांक्षाएं रखना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन व्यक्तिगत आकांक्षाएं पार्टी अनुशासन से बड़ी नहीं होती हैं, अंततः राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जो भी निर्णय लेंगे वह सभी को स्वीकार्य होगा.”
6 जिलों में 20 फीसदी से अधिक वोटिंग : हरियाणा में 11 बजे तक 6 जिलों में 20 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है. सुबह 11:00 तक पूरे प्रदेश में 22.70% मतदान हुआ है.