धनबाद : धनबाद पुलिस ने लूट कांड की योजना बनाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से 13 लुटकांड का उद्भेदन हुआ. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि बोकारो के शातिर अपराधी दानिश जो कि लाल वारंटी रहा है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ग्रामीण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दानिश पर लुटकांड के 40 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों दानिश के अलावे रिजवान और भोला कुमार दास की गिरफ्तारी हुई है. तीनों बोकारों के निवासी हैं. इनके पास से तीन देसी कट्टा, तीन राउंड गोली, घटना में प्रयुक्त बाईक और लूटा गया बाईक तथा डेढ़ सौ रु नकद बरामद किया.
ग्रामीण एसपी ने बताया मूल रूप से इन आरोपियों का मकसद राहगीरों से लूटपाट करना रहा है और ए हाल के दिनों में बाघमारा अनुमंडल में सक्रिय रहे. जिनकी धर पकड़ के लिए एक SIT टीम का गठन किया गया था. जिसमे बाघमारा एसडीपीओ के नेतृत्व में कतरास, तेतुलमारी, ईस्ट बसुरिया के थाना प्रभारी शामिल थे. सुचना के आधार पर छापामारी कर सभी को पकड़ा गया. रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)