धनबाद : जिले के मैथन ओपी क्षेत्र में जेवर साफ करने के नाम पर शिक्षिका से ठगी होने का एक मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि सिंह बस्ती बेलियाद प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सुशीला सिंह से मंगलवार को एक ठग ने जेवर साफ करने के नाम पर लगभग ढाई लाख के जेवर लेकर फरार हो गया।
शिक्षिका को जब अपने आप को ठगे जाने का अहसास हुआ, तो आनन-फानन में वह मैथन ओपी पहुंची और मामले की शिकायत की। मैथन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले को लेकर पीड़िता सुशीला सिंह ने बताया कि वह सिंह बस्ती बेलियाद प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रही थी।
इसी दौरान करीब 12 बजे एक व्यक्ति आया, जो एक पाउडर से गहने साफ करने की बात करने लगा और मैं उसके झांसे में आ गई । मैन अपना गले का सोने का चैन, सोने का कान का बाली एवं सोने का हाथ की अंगूठी उतार कर उस व्यक्ति को सफाई के लिए दे दिया।
व्यक्ति ने पाउडर में मिलाकर गहने को शिक्षिका को यह कहते हुए पानी में डाल दिया कि इसे 10 मिनट इसी तरह छोड़ दीजिए। इसके बाद चमचमाता गहना दिखेगा। इसके बाद वह थोड़ी देर में आता हूं, यह कहकर चला गया।
कुछ देर बाद शिक्षिका ने पानी से गहना निकालने गई, तो उसमें सिर्फ पाउडर था, गहना नही थे, फिर पीड़िता को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ, इसके बाद शिक्षिका ठग को ढूंढने निकल गई, लेकिन तब तक ठग जेवर लेकर फरार हो चुका था।