बिहार : फोरलेन के डिवाइडर से टकराकर बस दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

Bihar-Bus-Accident

जहानाबाद : गया के बेलागंज से गंगा स्नान के लिए पटना जा रहे हैं श्रद्धालुओं से भरी बस पटना-गया फोरलेन के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तारेगना मठिया के पास में डिवाइडर से टकराकर पलट गई ,जिसमें दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है। वहीं लगभग 28 से अधिक लोग जख्मी हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है। 

सूचना की सूचना मिलते ही अनुमंडल प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से आसपास के निजी नर्सिंग होम में भी इलाज किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी अमित पटेल एवं डीएसपी नव वैभव ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया।

घटना के संबंध में एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि गया के बेलागंज के आसपास के पांच गांव के लोग पूरे बस में सवार होकर गंगा स्नान के लिए पटना जा रहे थे। तारेगना मठ के पास पहले से खड़ी एक टेंपो को देखकर चालक अनबैलेंस हो गया और डिवाइडर से टकराने के बाद बस पलट गई। हालांकि ड्राइवर अपनी जान बचाकर फरार हो गया। इस घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ ही इस घटना में कुल 28 लोग जख्मी हो गये हैं, जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान बाजितपुर बेलागंज निवासी तुलसी यादव और बाजितपुर बेलागंज निवासी फुलेंद्र कुमार के रूप में की गई है। इस घटना में बेला धरहरा निवासी विजय मिस्त्री, सासाराम निवासी उर्मिला देवी ,बेला निवासी बनमती देवी, चाकंद निवासी लालु यादव, मधेश कुमार, ललिता कुमारी ,सजनती देवी जानकी कुंज पाई बीघा ,बेलागंज निवासी कमलेश कुमार, बाजितपुर निवासी निरंजन कुमार, पकाही निवासी नरेश यादव, ढिडोर  बीघा निवासी बिलास कुमार कुल 28 लोग से अधिक लोग घायल हैं।

सभी लोग अंशु राज नाम के बस (बीआर25पीए 1465) पर सवार होकर पटना गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। यात्रियों ने बताया कि चालक रास्ता में गाड़ी रोक कर कहीं शराब पी लिया था उसके बाद गाड़ी काफी तेजी से चला रहा था। 
इस दौरान राजा बीघा गांव के समीप फोरलेन के डिवाइडर से बस पहले टकराई, फिर ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह पास में लगे एक ऑटो में भी धक्का मार दिया।ऑटो पर सवार तीन लोग भी जख्मी हो गए। सभी घायलों को अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल मसौढ़ी में इलाज कराई जा रही है।