तमिलनाडु : फिल्म ‘अमरन’ की स्क्रीनिंग पर बवाल, थिएटर पर पेट्रोल बम से हमला

Iron-tami-nadu

तिरुनेलवेली : तमिलनाडु में फिल्म ‘अमरन’ पर हंगामा नहीं थम रहा है। अब एक सिनेमा हॉल में पेट्रोल बम फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उधर, पुलिस ने हिंदू मुन्नानी (हिंदू फ्रंट) के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद इन लोगों ने सिनेमा हॉल में घुसने की कोशिश की। हालांकि बाद में पुलिस ने सभी को रिहा कर दिया।

पुलिस के मुताबिक मेलापलायम में एक सिनेमा परिसर में दो बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंके। धमाका हुआ है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीपीआई, एमएनएमके, तौहीद जमात जैसे इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों ने पहले मेजर मुकुंद वरदराजन की बायोपिक ‘अमरन’ का विरोध किया था। मेजर मुकुंद वरदराजन ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। मरणोपरांत उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।

नारायणन तिरुपति ने कहा कि फिल्म में कश्मीर में हुई आतंकवादी घटनाओं को दिखाया गया है। कुछ लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। कट्टरपंथी संगठनों ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर धमकी दी है। मगर तमिलनाडु के लोगों ने फिल्म का स्वागत किया। नारायणन ने कहा कि इसे पचा पाने में असमर्थ कट्टरपंथी संगठनों ने आज हिंसा का सहारा लिया और एक थिएटर में पेट्रोल बम फेंके। हिंदू मुन्नानी के एक नेता ने कहा कि संगठन के राज्य उपाध्यक्ष वीपी जयकुमार के नेतृत्व में कुछ सदस्य थिएटर मालिक को सांत्वना देने पहुंचे थे। मगर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।