भोपाल : भोपाल के मेन रेलवे स्टेशन के पास रविवार शाम अचानक लगी आग ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। पात्रा पुल से सटे लकड़ी के टालों में करीब शाम 7:30 बजे आग भड़की, जो कुछ ही मिनटों में तेजी से फैलकर 5 से 6 टालों तक पहुंच गई। घना धुआं उठने से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते दिखे। लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं।
टीमों ने चारों दिशाओं से पानी डालकर आग को रोकने का प्रयास किया। फायर अधिकारियों ने बताया कि लकड़ी ज्यादा होने के कारण लपटों को काबू में लाना कठिन हो रहा था, लेकिन देर रात तक आग फैलने से रोक ली गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 से 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव का काम शुरू किया। फायर ब्रिगेड टीम के परवेज ने बताया कि आगे की तरफ आग को कंट्रोल कर लिया गया है, लेकिन पूरी तरह बुझाने में समय लग रहा है। सूखी लकड़ी होने के कारण आग तेजी से भड़कती रही, जिससे टीमों को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
जहां आग लगी है, वहां से रेलवे लाइन लगभग 100–150 मीटर ही दूर है। रेलवे के पीआरओ नवल अग्रवाल के अनुसार, स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और अभी तक रेल संचालन प्रभावित नहीं हुआ है।
घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवतः शॉर्ट सर्किट से आग लगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक, कोई जनहानि नहीं हुई है, वहीं आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
पात्रा पुल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को भारत टॉकीज और बोगदा पुल के बीच बंद कर दिया गया, जिससे यातायात ठप हो गया। टिंबर व्यापारी के अनुसार, 4–5 कारखाने, दो आरा मशीनें और बड़ी मात्रा में लकड़ी जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार नुकसान 1.5 से 2 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचे। विधायक आरिफ मसूद ने भी स्थल का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली और कहा कि टालों की अवैध मशीनों को हटाने का मुद्दा पहले भी उठाया गया था, जिसकी समीक्षा की जाएगी।
आग बढ़ने के बाद सुरक्षा के चलते भारत टॉकीज क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। वहीं, धुआं और भीड़ के कारण मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया। कई लोग अपने-अपने टालों से सामान निकालकर बचाने की कोशिश करते दिखे। घटना के चश्मदीद ने कहा कि आग लगते ही लपटें तेजी से फैलीं और कुछ ही देर में कई टालों को घेर लिया। उन्होंने बताया कि दमकल की पहली टीम आग लगने के करीब आधे घंटे बाद पहुंची, तब तक आग काफी फैल चुकी थी।
