बिहार : भीषण अगलगी में फंसकर जिंदा जली बच्ची, आधे दर्जन से अधिक घर जलकर राख

kolkata-aag-howrah

सहरसा : सहरसा में बिजली की शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिसमें करीब आधे दर्जन घर जलकर राख हो गये। इस आगलगी की घटना में घर में सो रही एक बच्ची की जलकर मौत हो गई। घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप वार्ड नंबर 11 की है।

मृतक बच्ची की पहचान रंजीत ठाकुर की पुत्री मोनाक्षी कुमार (12) के रूप में की गई है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। सूचना मिलते ही सौर बाजार थाना से दमकल भेजा गया। वही सहरसा से भी दमकल भेजा गया। इस बाबत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि आगलगी में एक बच्ची की मौत हुई है।