बिहार : पिता की आंखों के सामने जिंदा जल गए दो मासूम, झोपड़ी में आग लगने से दर्दनाक हादसा

Delhi-Bus-Aag

पटना : राजधानी पटना के मसौढ़ी में एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई। पिता और गांववाले आग बुझाने में जुटे, लेकिन तब तक आग की लपटों में दो सगे भाई-बहन की जिंदा जलकर मौत हो गई। दोनों बच्चे चीखते रहे, लेकिन बेबस पिता कुछ न कर सका। उसकी आंखों के सामने ही उसके ‘जिगर के दो टुकड़े’ जिंदा जल गए। घटना मसौढ़ी के भगवानगंज थाना क्षेत्र के दानारा गांव की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को दानारा गांव में एक पुआल की झोपड़ी में आग लग गई। ये झोपड़ा किसान विकास कुमार की थी। जिस वक्त आग लगी, उस समय झोपड़ी के अंदर दो भाई-बहन थे। जिनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में प्रियांशु कुमार (6 वर्ष) और उसकी बहन मानसी कुमारी (2 वर्ष) शामिल हैं, जो किसान विकास कुमार के बच्चे थे।

पुलिस के मुताबिक, तीन बच्चे एक खलिहान के पास झोपड़ी के अंदर खेल रहे थे, तभी बिजली की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग तेजी से फैली और दो बच्चे अंदर फंस गए। खेत में काम कर रहे विकास ने आग की लपटें देखीं तो घर की ओर आग-आग कह कर भागे, लेकिन वो अपने बच्चों को बचा नहीं सका। गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।

विकास कुमार का तीन साल का बेटा अंशु कुछ देर पहले ही झोपड़ी से बाहर निकल गया था। इस वजह से उसकी जान बच गई। उसे कोई चोट नहीं आई है। लेकिन, दो बच्चे जिंदा जल गए।

भगवानगंज पुलिस इंचार्ज सुजीत कुमार ने बताया कि पहली नज़र में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। उन्होंने कहा कि ‘शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए PMCH भिजवा दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।’