मजालता : मजालता के गांव चौड पांजिया के खबल में दो संदिग्धों ने घर में घुसकर परिवार को करीब ढाई घंटे बंधक बनाए रखा। खाना खाने के बाद संदिग्ध परिवार से मोबाइल छीनकर भाग गए। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, बंधक बनाए गए परिवार की महिला ने बताया कि बुधवार रात करीब आठ बजे दो संदिग्ध उनके घर में घुस आए। परिवार को बंधक बना लिया। खाना खाया और करीब ढाई घंटे बाद रात साढ़े बजे मोबाइल लेकर चले गए। संदिग्धों के जाने के बाद सुरक्षाबलों को सूचना दी। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ इलाके को घेर लिया।
संदिग्धों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। लेकिन, देर शाम तक कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति का जायजा लिया। डीआईजी उधमपुर-रियासी रेंज रईस मोहम्मद भट ने बताया कि मजालता में इलाके की घेराबंदी कर ली है। इलाके को गहनता से खंगाला जा रहा है। बता दें कि चौड पांजिया पंचायत उधमपुर और कठुआ जिलों को आपस में जोड़ती है।
परिवार की महिला के अनुसार, उनके पति कुत्ते के भौंकने पर घर के बाहर निकले। बाहर दो संदिग्ध खड़े थे। एक ने उनके सिर पर बंदूक रखी और अंदर घुस आया। दूसरा बाहर खड़ा रहा। वह खाना बना रही थी। संदिग्ध ने कहा, तीन दिन से भूखे हैं। खाना खिलाओ। डर के मारे उन्हें खाना खिलाया। संदिग्ध कुछ खाना और परिवार के मोबाइल फोन छीनकर ले गए।