चमोली : बरात की कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे चमोली जिले के बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास कोरेलधार में हुआ। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस और बचाव टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। भारी वर्षा के कारण राहत और बचाव कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। सभी निजमूला क्षेत्र से किसी शादी से लौटकर दशोली विकासखंड के हरमनी गांव जा रहे थे। हादसे का पता तब चला जब बरात में शामिल एक वाहन की खोजबीन की गई।