कानपुर : कल्याणपुर में मंगलवार देर शाम गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गणेश विसर्जन के लिए जा रही लोडर ने आगे नाच रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया। इससे एक महिला श्रद्धालु की मौत गई, जबकि चार किन्नर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक मसवानपुर निवासी किन्नर मन्नत मां ने अपने घर पर गणेश मूर्ति की स्थापना की थी।मंगलवार देर शाम वह दो गाड़ियों से मूर्ति विसर्जन के लिए पनकी नहर स्थित कृत्रिम तालाब जा रही थी। मूर्ति वाली लोडर पीछे थी जबकि आगे डीजे बज रहा था उसके पीछे किन्नर समाज के लोगों के अलावा अन्य श्रद्धालु भी नाचते हुए जा रहे थे।
इसी दौरान पनकी नहर के पास ही अचानक पीछे चल रही लोडर चालक ने अचानक ब्रेक की जगह एक्सीलेटर ले लिया जिससे लोडर की गति तेज हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान अंबेडकर पुरम निवासी महिला रानी देवी की मौत हो गई।जबकि बाकी का इलाज जारी है। वही दिवंगत महिला के शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे में एक महिला की मौत हुई है जबकि किन्नर समाज के चार लोग घायल है।