यूपी : खड़े ट्रक में पीछे से टकराई कार, वकील नरेश तोमर ने मौके पर तोड़ा दम

-accident-patna

पिलखुवा : यूपी के हापुड़ स्खित पिलखुवा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-9 पर स्थित निजामपुर कट के पास शिवा ढाबा के सामने बुधवार सुबह सड़क हादसे में निजामपुर निवासी अधिवक्ता नरेश तोमर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच कर रही है। घटना का सीसीटीवी सामने आया है।

पुलिस के अनुसार निजामपुर गांव निवासी अधिवक्ता नरेश तोमर पुत्र सुरेंद्र सिंह गाजियाबाद से अपनी कार द्वारा गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे शिवा ढाबा के समीप पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में उनकी कार पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अधिवक्ता नरेश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की मानें तो घटना के समय ट्रक चालक ट्रक के एक पहिया पंचर होने के कारण सड़क किनारे ट्रक लगाकर पहिया में पंचर लगवा रहा था। जैसे ही हादसे की सूचना लोगों को मिली तो बड़ी परिजन मौके पर पहुंच गए। अधिवक्ता की मौत से परिवार में कोहराम मचा था। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।