दिल्ली पहुंचे साउथ एक्टर अजित कुमार, पद्म भूषण से सम्मानित किए जाएंगे अभिनेता

Actor-Ajit-Kumar

नई दिल्ली : साउथ सुपरस्टार अजित कुमार को जनवरी 2025 में देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। अब अभिनेता व्यक्तिगत रूप से यह सम्मान ग्रहण करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित अपनी पत्नी शालिनी और बच्चों के साथ 28 अप्रैल, 2025 को दिल्ली पहुंच चुके हैं। वह राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म भूषण सम्मान प्राप्त करेंगे।

अजित कुमार के लिए यह हफ्ता काफी एक्साइटिंग रहने वाला है। सोमवार को उन्हें राष्ट्रपति द्वारा पद्म भूषण से नवाजा जाएगा और फिर कुछ ही दिनों बाद, 1 मई को वह अपना जन्मदिन भी मनाएंगे। इस दोहरे जश्न को लेकर अभिनेता और उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।