अबोहर : पंजाब के अबोहर में बॉलीवुड एक्टर चिराग नागपाल के घर खुशियां का माहौल मातम में बदल गया। वीरवार को चिराग नागपाल के माता-पिता की शादी की सालगिरह थी। पूरा परिवार इस खास दिन को सेलिब्रेट करने की तैयारियां कर रहा था। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। शादी की सालगिरह वाले दिन ऐसी घटना पूरे परिवार के लिए सदमा है।
शादी की सालगिरह वाले दिन पत्नी की अचानक मौत हो जाने से परिवार में मनाई जाने वाली खुशियां मातम में बदल गईं। अबोहर के नई आबादी निवासी नागपाल दंपती की वीरवार को शादी की सालगिरह थी, लेकिन उसी दिन पत्नी की मौत हो गई।
अभिनेता चिराग नागपाल के पिता अवनीश और माता पूजा नागपाल की वीरवार को सिल्वर जुबली (25वीं सालगिरह) थी। इस सिलसिले में चिराग नागपाल ने इस दिन को और ज्यादा विशेष बनाने के लिए एक होटल में सालगिरह कार्यक्रम भी बुक करवाया था। पूरा परिवार इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा था। चिराग की ओर से इस कार्यक्रम के लिए अपने रिश्तेदारों के अलावा अपने शुभचिंतकों को आमंत्रित किया था। परिवार में इस दिन को लेकर काफी उत्साह था, लेकिन आज परिवार में उस समय कोहराम मच गया, जब पूजा नागपाल की अचानक मौत हो गई।
पूजा नागपाल शाम को चाय बना रही थी और अचानक जमीन पर गिर गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर की ओर से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जैसे ही यह खबर पारिवारिक सदस्यों व मोहल्लावासियों को लगी, तो हर किसी की आंख नम हो गई और लोग परिवार के साथ शोक संवेदनाएं व्यक्त करते के लिए घर पहुंचने लगे।