मराठी एक्टर तुषार घाडीगावकर ने की खुदकुशी

Actor-Taasharamara

मुंबई : मराठी अभिनेता और निर्देशक तुषार घाडीगांवकर की आत्महत्या की वजह से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि काम न मिलने की वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। उनके दोस्त और अभिनेता अंकुर वाडवे ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

अंकुर, जिन्हें ‘चला हवा येऊ द्या’ में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है, ने अपने इंस्टाग्राम पर तुषार की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में खुलासा किया कि तुषार ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने मराठी में लिखा ‘क्यों, मेरे दोस्त? किस लिए? काम आता है और जाता है! हमें कोई रास्ता निकालना चाहिए, लेकिन आत्महत्या कोई रास्ता नहीं है!’