उत्तराखंड का लाल बना सीजन का पहला करोड़पति, 7 करोड़ के सवाल का भी दिया जवाब

aditya-kumar

नई दिल्ली : कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन चल रहा है और  सोमवार से शुक्रवार तक एक बार फिर टीवी पर अमिताभ बच्चन की आवाज गूंज रही है। अब सोमवार को आने वाले नए एपिसोड में  केबीसी 17 का पहला करोड़पति मिलने वाला है। उत्तराखंड के लाल आदित्य कुमार नाम के एक व्यक्ति ने 7 करोड़ के सवाल का भी सामना किया है। इसका प्रोमो सामने आया है। जिसमें इसका खुलासा हो रहा है। उत्तराखंड के रहने वाले आदित्य कुमार इस नए एपिसोड के हीरो रहने वाले हैं।

केबीसी के नए प्रोमो में आदित्य अमिताभ को बताते हैं कि कॉलेज के दिनों में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ एक प्रैंक किया था जब उन्होंने बताया था कि उनका शो के लिए सेलेक्शन हो गया है। उन्होंने कहा, ‘कॉलेज के दिनों में, मैंने अपने सभी दोस्तों को बताया था कि मैं केबीसी के लिए सिलेक्ट हो गया हूं, और मैंने पूरे एक हफ्ते तक यही प्रैंक किया। मैंने उन्हें बताया कि केबीसी की टीम एक हफ्ते में वीडियो शूट करने आएगी, तो सब तैयार हो गए। किसी ने नई पैंट बनवाई, तो किसी ने नई शर्ट। एक हफ्ते बाद, जब उन्होंने मुझसे पूछा कि कोई क्यों नहीं आया, तो मैंने उन्हें बताया कि मैं मजाक कर रहा था।’

आदित्य ने आगे कहा, ‘इस बार जब मुझे शो से कॉल आया, तो किसी ने मेरी बात पर यकीन नहीं किया। जब मैंने उन्हें मैसेज दिखाया, तभी उन्हें लगा कि इस बार बात सच है।’ इस पर अमिताभ ने कहा, ‘आप सिर्फ़ शो तक ही नहीं पहुंचे, अब तो खेल में भी बहुत आगे आ गए हैं।’ प्रोमो में आगे, आदित्य खेल के 16वें और आखिरी सवाल की ओर बढ़ते हुए दिखाई देते हैं। वह बिग बी से कहते हैं कि वह जोखिम उठाने और कोशिश करने को तैयार हैं।
अगर आदित्य सही जवाब देते हैं, तो वह इस सीज़न में 7 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले प्रतियोगी बन जाएंगे। केबीसी टीवी की दुनिया का  सबसे पॉपुलर शो है और इसके अब तक 16 सीजन आ चुके हैं। अब 17वां सीजन चल रहा है और सोनी टीवी पर इसका एपिसोड प्रीमियर  होता है। सोमवार को एक बार फिर अमिताभ बच्चन अपने चिरपरिचित अंदाज में हॉटसीट पर नजर आने वाले हैं।