जमशेदपुर : झारखंड में जमशेदपुर अंतर्गत आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को लेकर चली आ रही वर्षों की मांग अब पूरी हो गई। दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक साथ आठ ट्रेनों के टर्मिनल को टाटानगर के स्थान पर आदित्यपुर स्टेशन करने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में रेलवे प्रशासन की ओर से विधिवत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। रेलवे की नई अधिसूचना के अनुसार, जिन ट्रेनों का संचालन अब तक टाटानगर स्टेशन से हो रहा था, वे अब आदित्यपुर स्टेशन से खुलेंगी और वहीं समाप्त होंगी। इससे आदित्यपुर स्टेशन की महत्ता बढ़ेगी और यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी।
टाटानगर की जगह आदित्यपुर से होगा संचालन : जारी अधिसूचना के अनुसार अब टाटा-विशाखापट्टनम-टाटा एक्सप्रेस, टाटा-धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, टाटा-आसनसोल-टाटा एक्सप्रेस और टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस सहित कुल आठ ट्रेनें आदित्यपुर स्टेशन से खुलेंगी और वहीं समाप्त होंगी। इससे आदित्यपुर, गम्हरिया और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी और टाटानगर स्टेशन पर भीड़ का दबाव कम होगा।
आगमन-प्रस्थान समय और प्रभावी तिथियां जारी : रेलवे ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इन ट्रेनों के आदित्यपुर से आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय और किस तिथि से यह बदलाव लागू होगा, उसकी पूरी जानकारी अधिसूचना में दी गई है। कुछ ट्रेनों के समय में 5-10 मिनट का आंशिक परिवर्तन किया गया है।
ट्रेन संख्या व नाम-प्रभावी तिथि-आदित्यपुर पर समय (संशोधित)
- ट्रेन संख्या 13302 स्वर्णरेखा- टाटा- धनबाद एक्सप्रेस 05 फरवरी दोपहर 03:35 (प्रस्थान)
- ट्रेन संख्या 68036 हटिया-टाटा-मेमू 05 फरवरी रात 11:35 (आगमन)
- ट्रेन संख्या 68035 मेमू-टाटा-हटिया 05 फरवरी सुबह 06:35 (प्रस्थान)
- ट्रेन संख्या 13612 आसनसोल-टाटा-एक्सप्रेस 06 फरवरी दोपहर 12:50 (आगमन)
- ट्रेन संख्या13611 टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस 06 फरवरी दोपहर 01:25 (प्रस्थान)
- ट्रेन संख्या 20816 विशाखापत्तनम- टाटा एक्सप्रेस 29 मार्च सुबह 06:35 (आगमन)
- ट्रेन संख्या 20815 टाटा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 30 मार्च सुबह 07:30 (प्रस्थान)
यात्रियों से रेलवे ने की अपील : रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले स्टेशन, समय और आरक्षण विवरण की जांच अवश्य कर लें। बदले हुए टर्मिनल के अनुसार यात्रा योजना बनाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
