आगरा : थाना सैंया के आगरा ग्वालियर हाईवे पर आगरा की ओर से धौलपुर की ओर जा रहा ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रक में आग लग गयी। जिससे हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक ट्रक के चालक व एक क्लींनर को उपचार के लिए सीएचसी सैंया भेज दिया। वहीं दूसरे ट्रक में चालक के फंसे होने के कारण जलने से मौत हो गई।
मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे थाना सैंया के आगरा ग्वालियर हाईवे स्थित बीरई गांव के पास दो ट्रक आपस में भिड़ गए। दोनों ट्रकों में हादसे के बाद आग लग गई। आगरा की ओर से आ रहे एक ट्रक में परचून का सामान भरा हुआ था। वहीं दूसरे ट्रक में हार्डवेयर का सामान था।