गुजरात : प्रशासन ने अवैध बांग्लादेशियों के 2500 अवैध निर्माणों को किया जमींदोज

Ahmedabad-Buldozer

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ मंगलवार को बड़ा एक्शन शुरू किया है. शहर के चंदोला तालाब इलाके में दूसरे चरण के तहत आज करीब 2,500 अवैध मकानों को ढहाने की कार्रवाई की जा रही है.

 इससे पहले 29 और 30 अप्रैल को पहले चरण में लगभग 3,000 मकानों को बुलडोजर से गिराया गया था. अधिकारियों के अनुसार, इन मकानों में बड़ी संख्या अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के थे.

प्रशासन ने इस कार्रवाई को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से अंजाम देने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. मौके पर 75 बुलडोजर, 150 डंपर और 8,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है.