इंडिगो ने बांग्लादेश के लिए रद्द की सभी उड़ानें, जताया खेद

Air-India-Flight

नई दिल्ली : बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत भारत अपने नागरिकों को लेकर पूरी तरह से रक्षात्मक रुख अपना रहा है. इसी सिलसिले में बांग्लादेश जाने वाली कई विमानों को कैंसिल कर दिया है. इसी कड़ी में इंडिगो विमानन कंपनी ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इंडिगो की ओर से एक सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट कर लिखा गया है कि ढाका में मौजूदा हालात को देखते हुए कल (मंगलवार) के लिए निर्धारित सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है. विमानन कंपनी ने इसपर खेद भी जताया है.

बांग्लादेश में जारी हिंसा को देखते हुए एयर इंडिया ने भी सोमवार को तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी हैं. बता दें, एयर इंडिया एयरलाइन दिल्ली से ढाका के लिए हर दिन दो उड़ानों का परिचालन करती है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने आज यानी सोमवार को अपने बयान में कहा कि बांग्लादेश में संकट को देखते हुए तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानों का परिचालन रद्द कर दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम वही के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. हालात जैसे ही काबू में आएंगे फिर से विमान सेवा बहाल करने पर विचार किया जाएगा.

बांग्लादेश में हिंसा के बाद भारत से बांग्लादेश जाने वाली कई ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता-ढाका-कोआ मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा ढाका–न्यू जलपाईगुड़ी–ढाका मिताली एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है.

बीएसएफ ने बांग्लादेश से लगी भारतीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है. बांग्लादेश से भारत की 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी समेत अन्य वरिष्ठ कमांडर ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल के अग्रिम मोर्चे का दौरा किया. बीएसएफ ने पूरे भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है और सीमा पर तैनात जवानों की संख्या बढ़ा दी है. 

बीएसएफ ने चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी की बात कही है. बता दे, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश के साथ कुल 2,217 किलोमीटर की सीमा साझा करता है, इसके अलावा त्रिपुरा 856 किमी, मेघालय 443 किमी, असम 262 किमी और मिजोरम 318 किमी सीमा साझा करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *