ढाका के लिए आज उड़ान भरेंगी एयर इंडिया, विस्तारा और IndiGo

Air-India-Indigo-Vistara-Flight

नई दिल्ली : बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में सियासी घमासान मचा हुआ है। आरक्षण के खिलाफ छात्रों का आंदोलन इतना उग्र हो गया कि उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के आवास पर भी हमला कर उस पर कब्जा कर लिया था।

हालांकि अब बांग्लादेश में नई सरकार का गठन हो चुका है। बांग्लादेश में मंगलवार रात अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री पद पर नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस की नियुक्ति की गई। राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र आंदोलन के समन्वयक मंडल के 13 सदस्यों से वार्ता के बाद यूनुस की नियुक्ति की घोषणा की।

बांग्लादेश में मची सियासी उठा-पटक के बीच कई भारतीय भी वहां फंसे हुए हैं। जिनके परिवार के लोग उनकी वापसी की राह देख रहे हैं। भारत सरकार सभी भारतीयों को वापस लाने के लिए हर जरूरी कार्रवाई कर रही है।

इस बीच सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया बुधवार को दिल्ली से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें संचालित करेगी और बांग्लादेश की राजधानी से लोगों को वापस लाने के लिए एक विशेष उड़ान भी संचालित करने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *