नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक ऑफ-ड्यूटी पायलट ने यात्री अंकित दीवान के साथ मारपीट की। एयरलाइन ने आरोपी कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को जांच पूरी होने तक तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पीड़ित अंकित के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ स्टाफ सुरक्षा गेट का उपयोग कर रहे थे, तभी कतार को लेकर विवाद हुआ।
पायलट ने उन्हें अपशब्द कहे और हमला कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर चोट आई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उन पर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया गया। यह घटना तब हुई जब पायलट इंडिगो की उड़ान से बंगलूरू जा रहा था। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है।
