पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर बम की धमकी, मचा हड़कंप

Airport-Bomb-plane

मुंबई : जहां एक ओर देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मुंबई एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मुंबई के हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

बताया गया है कि सहार एयरपोर्ट की हॉटलाइन पर एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कहा गया कि चंडीगढ़ से मुंबई आने वाली इंडिगो फ्लाइट में बम रखा गया है. जैसे ही यह सूचना मिली, सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं. विमान को देर रात सुरक्षित लैंड कराया गया और यात्रियों को उतारकर तलाशी ली गई. अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुटी हैं.

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान सीमा के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने की खबर से गर्वित है. वहीं राजस्थान बॉर्डर से सटे पाकिस्तान इलाकों में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया जिसके बाद राजस्थान सरकार हाई अलर्ट पर है.

इस पूरे घटनाक्रम के बीच मुंबई एयरपोर्ट की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को और बढ़ा दिया है. हालंकि इस समय तक कोई बड़ा खतरा सामने नहीं आया है, लेकिन यह साफ है कि आतंकी ताकतें भारत की मजबूती से बौखलाई हुई हैं.

गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशवासी एक निर्णायक कार्रवाई की उम्मीद कर रहे थे. केंद्र सरकार की ओर से भी यह साफ संकेत दिए जा रहे थे कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और जवाबी कार्रवाई दुश्मन की सोच से कहीं आगे होगी.

अब जब जवाबी कार्रवाई हुई है, तो इसकी पुष्टि खुद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज के जरिए की गई है. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह हमला पूरी तरह से लक्षित, योजनाबद्ध और सटीक था. भारतीय वायुसेना ने केवल आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया और पाकिस्तानी सेना या नागरिक ठिकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया.