महाराष्ट्र : अजित पवार के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोग घायल

ajit-pawar-maharashtra

मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के काफिले में शामिल एक वाहन शनिवार (22 नवंबर) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को धारुर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. यह दुर्घटना बीड जिले के तेलगांव-धारुर मार्ग पर धुनकावाड़ फाटा इलाके में हुई.

जानकारी के मुताबिक काफिले में शामिल एक गाड़ी मोटरसाइकिल से टकरा गई. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार विष्णु दामोदर सुदे, उनकी पत्नी कुसुम सुदे और दो बेटियां नीचे गिर गए. चारों को गंभीर चोंटे आई. इस हादसे से मौके पर हड़ंकप मच गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार पहिया वाहन पलट गया.

चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर : बताया जा रहा है कि अजित पवार धारुर के रास्ते लातूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान उनके काफिले में शामिल एक चार पहिया वाहन MH 02 GH 5732 ने धुनकावाड़ जंक्शन के पास एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि चार पहिया वाहन पलट गया वहीं, दोपहिया वाहन पर सवाल सभी लोग नीचे गिर गए. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि यह दुर्घटना काफिले की गाड़ी चला रहे चालक की लापरवाही के कारण हुई.

चारों घायल अस्पताल में भर्ती, एक की हालत नाजुक : इधर हादसे के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए धारुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, गंभीर चोटों के कारण सभी को आगे के इलाज के लिए अंबाजोगाई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना भीषण था कि दोपहिया वाहन चकनाचूर हो गया. साथ ही, काफिले में शामिल वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस हादसे में अजित पवार का सुरक्षा गार्ड भी घायल हुआ है. उसका भी इलाज चल रहा है.

लोगों ने की घायल परिवार के लिए न्याय की मांग : इस हादसे के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया. अब पुलिस ने इस काफिले में शामिल वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल परिवार के लिए न्याय की मांग की है.