राजस्थान : दो गुटों में विवाद के बीच फायरिंग, एक शख्स की मौत

Ajmer-firing

अजमेर : अजमेर में रविवार को खूनी जंग छिड़ गई. लाठी डंडे के बीच फायरिंग हुई. गोली चलने से एक शख्स की मौत की खबर है. वहीं घटना को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंच गई है. विवाद जमीन से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्वेतांबर जैन समाज छात्रावास की जमीन पर निर्माण को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों गुटो के बीच लाठी डंडे चले फिर फायरिंग की घटना भी हुई. मारपीट में कई लोग घायल हो गये हैं. भीड़ ने आगजनी भी की है.

फायरिंग में एक शख्स की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है. स्थिति पर काबू करने के लिए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि अजमेर के रूपनगढ़ में सरकारी भूमि का गलत पट्टा जारी किया गया था. वहीं इस जमी पर काफी समय से भूमाफिया की भी नजर थी. इसी दौरान उस जमीन पर दुकान के निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प छिड़ गई. झगड़े के दौरान गोली भी चलाई गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अजमेर ग्रामीण) दीपक कुमार ने बताया कि छात्रावास के सामने किये जा रहे दुकान निर्माण को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडों से हमला किया और एक पक्ष ने गोलियां चलाईं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी गई. उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर फिलहाल शांति है और दोनों पक्षों के लोगों से समझाया जा रहा है. वहीं घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *