अलका तिवारी ने झारखंड की पहली महिला राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला

Alka-Tiwari

रांची : झारखंड की रिटायर्ड मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राज्य के 8वें राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप पदभार संभाल लिया है. उन्होंने विजयदशमी के दिन 2 अक्टूबर 2025 को राजधानी रांची के रातू रोड स्थित राज्य निर्वाचन आयुक्त (SEC) कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इसके पहले उनके पति और झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी राज्य निर्वाचन आयुक्त थे. डीके तिवारी ने 12 फरवरी 2021 को पदभार संभाला था और 13 अगस्त 2024 तक इस पद पर रहे.

इसके बाद से यह पद रिक्त था. अलका तिवारी 30 सितंबर को झारखंड के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुईं थीं. उनके विदाई समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने उसी दिन घोषणा कर दी थी कि अलका तिवारी के अनुभव का ला आने वाले दिनों में राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में लिया जायेगा.

मुख्यमंत्री की इस घोषणा के अगले ही दिन यानी 1 अक्टूबर 2025 को अलका तिवारी को झारखंड को राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किये जाने की अधिसूचना जारी कर दी गयी. अलका तिवारी 1988 बैच की झारखंड कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी हैं. उन्होंने झारखंड में विभिन्न पदों पर योगदान दिया है. उनके पति डीके तिवारी भी झारखंड के मुख्य सचिव और राज्य निर्वाचन आयुक्त रह चुके हैं.

अलका तिवारी से पहले झारखंड को 7 राज्य निर्वाचन आयुक्त मिले. सबसे पहले बी लाल वर्ष 2001 में इस पद पर नियुक्त किये गये थे. वह वर्ष 2004 तक इस पद पर रहे. इसके बाद क्रमश: जी कृष्णन, एमके मंडल, एसडी शर्मा, शिव बसंत, एनएन पांडेय और डॉ डीके तिवारी राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाये गये.

अब अलका तिवारी को 4 साल तक इस पद पर काम करने का मौका मिलेगा, क्योंकि उनका कार्यकाल 4 साल तय किया गया है. हालांकि, अगर इससे पहले उनकी उम्र 65 साल हो जाती है, तो उन्हें उसी वक्त यह पद छोड़ देना पड़ेगा. अलका तिवारी पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें झारखंड का राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है.