झारखंड : धनबाद की अधिवक्ता नाजिया आफ़ताब ने AIBE किया उत्तीर्ण, पहले प्रयास मे ही हुई कामयाब

all-india-bar-examination

धनबाद : ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन को पहले प्रयास में उत्तीर्ण कर नाजिया आफ़ताब ने झारखण्ड धनबाद का नाम रोशन किया है। इस क़ामयाबी से उनके परिजन गर्व महसूस कर रहे हैँ। नाजिया आफ़ताब ने कानून की पढ़ाई कोलकाता के किंग्सटन लॉ कॉलेज से वर्ष 2025 में पूरी की है।

वह धनबाद कोर्ट मे वरीय अधिवक्ता ज्या कुमार के मार्गदर्शन मे प्रैक्टिस कर रही है। उनकी इस सफलता पर अधिवक्ताओं, परिजनों, शुभचिंतकों एवं परिचितों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने भी उन्हें बधाइयां दी हैं। इस अवसर पर उनकी माता-पिता और सहयोगियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

क्या होता है AIBE : अखिल भारतीय बार परीक्षा (All India Bar Examination (AIBE)) भारत में सेवारत अधिवक्ताओं की योग्यता जांचने के लिए करायी जाने वाली एक परीक्षा है। इसका उद्देश्य यह जाँचना है कि अधिवक्ता वर्तमान समय में विधि सेवा के योग्य है या नहीं। इसे उत्तीर्ण कर लेने के बाद भरतीय बार परिषद, अभ्यर्थियों को ‘प्रक्टिस का प्रमाणपत्र’ देती है। यह परीक्षा सन 2010 से आरम्भ हुई थी।